MADHEPURA: जीवंत प्रस्तुति के लिए युवा रंगकर्मी हुए सम्मानित... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 29 दिसंबर 2019

MADHEPURA: जीवंत प्रस्तुति के लिए युवा रंगकर्मी हुए सम्मानित...

●सारंग तनय, मधेपुरा।

मधेपुरा: मिथिला के लोक एवं शिष्ट के प्रतिनिधि कवि विद्यापति के 'उगना रे मोर कते गेला' पर सृजन दर्पण के युवा रंगकर्मियों ने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में जीवंत प्रस्तुति दी। इसके लिए कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. के. पी. यादव ने रंगकर्मी विकाश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा सृजन दर्पण सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन में लगातार प्रयासरत है। विकाश जी एक संभावनाशील रंगकर्मी हैं।
     बीएनएमयू के सिंडिकेट सदस्य डॉ. जवाहर पासवान ने कहा रंगकर्म के सहारे अतीत को जीवंत करना मानवीय सांस्कृतिक चेतना की बेहतरी के लिए आवश्यक है। विद्यापति पर आधारित कार्यक्रम देख कर यह सहज विश्वास हो गया कि रंगकर्मी बिकाश एवं इनके सहयोगी अच्छा काम करते हैं।
           डॉ. लालन प्रसाद सहनी ने कहा कि 'उगना रे मोर कते गेला' देखा तो लगा साक्षात विद्यापति और उगना को देख रहे हैं वाकई प्रस्तुति बेहतरीन थी।
       संस्था के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश ओम ने कहा जब प्रस्तुति लोगों के दिल को छूती है तो इसकी सार्थकता और कलाकारों की कलात्मक प्रतिभा के निखरने का विश्वास होता है इससे आनंद और संतोष मिलता है ।मौके पर महाविद्यालय के डॉ विकाश आनंद, अमित कुमार, अभिषेक कुमार आनंद, डॉ. अशोक कुमार अकेला एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर मनीष कुमार मौजद थे। सम्मानित होने पर सृजन दर्पण के सदस्य और रंगकर्मी सत्यम, निखिल, सौरभ, सुमन, धीरज, सुशील, विद्यासागर, मुन्नी, पुष्पा, मनीषा, अंजली, राखी, रूपा, रितिका, राजनंदनी, तन्नूप्रिया, कृतिका रंजन आदि ने बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages