बिहार में सनसनी: जदयू विधायक बीमा भारती के बेटे की हत्या कर शव को प्लेटफार्म पर फेंका, पुलिस महकमा में हड़कंप - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

बिहार में सनसनी: जदयू विधायक बीमा भारती के बेटे की हत्या कर शव को प्लेटफार्म पर फेंका, पुलिस महकमा में हड़कंप

संपादक: आर. कुमार        

जदयू विधायक बीमा भारती के पुत्र का शव संदिग्‍ध परिस्थितियों में पटना में रेल ट्रैक पर पड़ा मिला। शुक्रवार सुबह की इस घटना से हड़कम्‍प मच गया है। परिजन इसे हत्‍या बता रहे हैं। बीमा भारती सत्‍ताधारी दल की विधायक बीमा भारती बाहुबली माने जाने वाले अवधेश मंडल की पत्‍नी हैं। वे बिहार में पूर्णिया के रूपौली सीट से जदयू की विधायक हैं।



मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा भारती से मिलकर उन्‍हें सांत्‍वना दी है। रेल ट्रैक पर पड़ा मिला शव जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल के पास रेल ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। बाद में जब शव की पहचान सत्‍ताधारी दल (जदयू) की विधायक बीमा भारती के बेटे दीपक के रूप में हुई तो हड़कम्‍प मच गया।
पुलिस शव को घटना स्‍थल से बरामद कर कानूनी औपचारिकताएं पूरी की।


र पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट के पहले कुछ भी कहना मुश्किम है। पुजिस हत्‍या, आत्‍महत्‍या और दुर्घटना, तीनों पहलुओं पर जांच कर रही है। दोस्‍तों संग निकला था पार्टी करने बताया जा रहा है कि दीपक देर रात मुसल्‍लहाहपुर हाट इलाके में दोस्‍तों संग पार्टी करने निकला था।



 इसक बाद वह कब और कैसे एनएमसीएस के पास रेल ट्रैक पर पहुंचा, इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages