बीएनएमयू के 12 कॉलेज सहित राज्य के बीएड के 322 कॉलेजों में 34,650 सीटों पर होगा नामांकन, नौ को जारी होगी आवंटन सूची - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 4 अगस्त 2018

बीएनएमयू के 12 कॉलेज सहित राज्य के बीएड के 322 कॉलेजों में 34,650 सीटों पर होगा नामांकन, नौ को जारी होगी आवंटन सूची

पटना. राज्य के बीएड कॉलेजों की नामांकन प्रक्रिया में कुछ और कॉलेजों को जोड़ा गया है। इस संबंध में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नोडल पदाधिकारी डॉ. एसपी सिन्हा ने बताया कि जिन कॉलेजों को मंजूरी दी गई है, उन्हें एनसीटीई और विश्वविद्यालयों से संबद्धता प्राप्त है। कुछ कॉलेजों को हाईकोर्ट की अनुमति से कंडीशनल अनुमति दी गई है, जिनमें पटना विश्वविद्यालय के पटना ट्रेनिंग कॉलेज और वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज शामिल हैं। अब कुल 322 कॉलेज हैं जहां बीएड में नामांकन होगा। इनमें सीटों की कुल संख्या 34,650 है। प्रो. सिन्हा ने बताया कि काउंसिलिंग प्रक्रिया के साथ अब कॉलेजों के ऑनलाइन विकल्प भरने की व्यवस्था भी शुरू हो गई है। नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी या बीएड 2018 की वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपने विकल्प भर सकते हैं। एक अभ्यर्थी को 10 विकल्प भरने हैं और सात अगस्त को शाम पांच बजे तक विकल्प अपलोड किए जा सकेंगे। 




नौ को जारी होगी आवंटन सूची 

जिन 322 कॉलेजों की सूची बीएड में नामांकन के लिए जारी की गई है उनमें सबसे अधिक 55 कॉलेज बीआर अांबेडकर विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में हैं। जबकि सबसे कम तीन कॉलेज पटना विश्वविद्यालय के हैं। डॉ. सिन्हा ने बताया कि सात अगस्त तक कॉलेजों के विकल्प भरे जाने के बाद नौ अगस्त को अभ्यर्थियों के लिए कॉलेजों की आवंटन सूची को शाम आठ बजे तक जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज में नामांकन लेना है। सभी अभ्यर्थियों को 11 अगस्त तक आवंटित संस्थान में नामांकन ले लेना है। इसके बाद 13 अगस्त से नए सत्र की शुरुआत होगी। 

विश्वविद्यालयों में कॉलेजों की संख्या 

बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय 55 
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय 53 
मगध विश्वविद्यालय 46 
ललित नारायण मिथिला विवि 32 
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय 29 
मौलाना मजहरूल हक विवि 29 
वीर कुवंर सिंह विश्वविद्यालय 21 
जयप्रकाश विश्वविद्यालय 16 
तिलकामांझी विश्वविद्यालय 14 
बीएन मंडल विश्वविद्यालय 12 
पूर्णिया विश्वविद्यालय 07 
मुंगेर विश्वविद्यालय 05 
पटना विश्वविद्यालय 03 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages