"कारगिल विजय दिवस" पर प्रिया सिन्हा की बेहतरीन देशभक्ति कविता - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 26 जुलाई 2018

"कारगिल विजय दिवस" पर प्रिया सिन्हा की बेहतरीन देशभक्ति कविता

 _"कारगिल विजय दिवस"_
                   _"(श्रद्धांजली)"_

26 जुलाई 1999 - 26 जुलाई 2018.

तू अटल रहे अडिग एवं अविचल रहे,
तेरे दिलों में भरा आत्म - विश्वास है;
रूके ना तू, झूके ना तू;
थके ना तू, पीछे हटे ना तू;
क्योंकि तू हिन्दुस्तानी व्यक्ति,
बहुत- बहुत ही खास है !



डरे ना तू,गिरे ना तू;
अपने फर्ज से पीछे मुड़े ना तू;
देश की रक्षा करने का,
पल-पल जो तुझे एहसास है;
तू कर दुष्ट पापियों का अंत क्योंकि,
अस्त्र- शस्त्र और लड़ने का,
अदम्य हौसला तेरे पास है !



कर रही प्रिया सिन्हा,
तेरे ज़ज्बों को सलाम,
देश रक्षा के लिए निडर हो,
जो तूने बिछाई अपनी लाश है;
और कारगिल के ‍१९वीं,
विजय दिवस पर दे रही,
श्रद्धांजली एवं शुभकामनाएं,
अपने देश की धरती व आकाश है !

"प्रिया सिन्हा"
कवियत्री, साहित्यकार
पूर्णियां

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages