शर्मनाक : प्रेमी संग बेटी को देख घरवालों को आया गुस्‍सा, मारकर लटका दिए दोनों के शव - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 18 जुलाई 2018

शर्मनाक : प्रेमी संग बेटी को देख घरवालों को आया गुस्‍सा, मारकर लटका दिए दोनों के शव

जहानाबाद । प्रेमी-प्रेमिका को एक साथ देखकर घरवालों का गुस्‍सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्‍होंने दोनों को घर में बंद कर माने तक पीटा, फिर शवों को फंदे से लटका घटना को सुसाइड का रूप देने की कोहिश की। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर इलाके में हड़कम्‍प मच गया। घटना जहानाबाद के परसबीघा थाने के घोसी गांव की है।
जानकारी के अनुसार घोषी गांव के एक युवक व युवती का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों छिप-छिपकर मिलते थे। लेकिन, घरवालों को यह रिश्‍ता पसंद नहीं था।



बताया जाता है कि बीती रात युवक अपनी प्रेमिका के घर जा पहुंचा। वहां दोनों को प्रेमिका के घरवालों ने साथ देखा। बताया जाता है कि इसके बाद घरवालों ने दोनों को पकड़कर जमकर पीटा। कहा जा रहा है कि पिटाई के दौरान दोनों की मौत हो गई। इसके बाद दोनों के शव कमरे में पंखे से लटकाकर मामले को सुसाइड का रंग देने की कोशिश की गई।
पुलिस के अनुसार शवों के पैर जमहन से सटे होने तथा दोनों के शरीर पर जख्‍मों के निशान सुसाइड की थ्‍योरी को खारिज करते लग रहे हैं, हालांकि निश्चित निष्‍कर्ष पर पोस्‍टमॉर्टम व फोरेंसिक जांच के बाद ही पहुंचा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages