बीएन मंडल विश्वविद्यालय स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में प्रचार्यो की समीक्षात्मक बैठक आयोजित, प्राचार्य अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेवारी के साथ करें - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 7 जून 2018

बीएन मंडल विश्वविद्यालय स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में प्रचार्यो की समीक्षात्मक बैठक आयोजित, प्राचार्य अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेवारी के साथ करें

संपादक- आर. कुमार
बीएन मंडल विश्वविद्यालय परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में बुधवार को प्रचार्यो की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय ने कहा कि सभी कॉलेज के प्राचार्य अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेवारी के साथ करें। उन्होंने कहा कि कुछ कॉलेजों के प्राचार्य शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था कायम करने में अब तक असफल रहे हैं। वे अपने कार्यप्रणाली में सुधार करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। कॉलेजों के असहयोगत्माक रवैये से खफा कुलपति ने कहा कि अब शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से प्रतिकुलपति प्रो डॉ फारूक अली, कुलसचिव डॉ नरेंद्र श्रीवास्तव, वित्तीय सलाहकार सुरेश चंद्र दास, नोडल पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, डॉ माधवेंद्र झा, डॉ राजीव सिन्हा, डॉ रेणु सिंह, डॉ अरूण कुमार मिश्र, डॉ केएस ओझा, डॉ संजीव कुमार सिंह, पीएस कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अभय कुमार सहित विभिन्न कॉलेज के प्राचार्य व कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद थे।



बैठक में कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के निर्देशों का हर-हाल में कॉलेज प्रशासन पालन करें। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कॉलेज से गायब रहने वाले शिक्षक व कर्मियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए इससे विवि को अवगत कराए। इसके अलावा कुलपति ने निर्देश दिया कि 21 जून को चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कॉलेज में एनएसएस के माध्यम से भव्य कार्यक्रम का आयोजन करें।

बैठक में प्राचार्यो से कहा गया कि कॉलेज परिसर में चयनित स्थानों पर पौधारोपण करना सुनिश्चित करें। वहीं स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कोर्स की समीक्षा करते हुए कुलपति ने कहा कि विवि अंतर्गत यूवीके कॉलेज कड़ामा में व्याप स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसी तरह अन्य कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित कर स्वयंसेवकों की सूची 15 जून तक विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराए। साथ ही सभी कॉलेजों के प्रवेश द्वार पर एनएसएस के साथ-साथ कॉलेज का आयरण बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया।  

बैठक में कहा गया कि कॉलेजों में डिजीटल लाइ्ब्रेरी के लिए छात्रों का ईमेल आइडी बनेगा। इसके लिए कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि व स्वयंसेवकों को ईमेल आइडी उपलब्ध कराए। वहीं कहा गया कि जिन कॉलेजों से एनएसएस खाता की विवरणी अप्राप्त है, उन कॉलेजों के कार्यक्रम पदाधिकारी 7 दिनों के अंदर खाता की विवरणी विवि को उपलब्ध करा दे। एनएसएस के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पल्स पोलियो एवं डिजीटल लाइब्रेरी व स्कील इंडिया के तहत जागरूकता कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages