झारखंड में नुक्कड़ नाटक करने गयी छात्रा के साथ हुई सामूहिक बलात्कार पर प्रांगण रंग मंच ने विरोध जताते हुए बताया शर्मनाक - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 27 जून 2018

झारखंड में नुक्कड़ नाटक करने गयी छात्रा के साथ हुई सामूहिक बलात्कार पर प्रांगण रंग मंच ने विरोध जताते हुए बताया शर्मनाक

नगर संवादाता, मधेपुरा
मंगलवार को स्थानीय नगर भवन टाउन हॉल में कलाकारों, प्रबुद्ध नागरिकों एवं कला प्रेमियों की बैठक प्रांगण रंगमंच के उपाध्यक्ष राकेश कुमार डब्लू की अध्यक्षता में प्रांगण रंगमंच कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष ने कहा कि झारखंड के खूंटी जिले के कोचांग में नुक्कड़ नाटक करने गईं नाटक टीम की लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना की निंदा करता हूं. यह कृत्य बेहद अमानवीय और सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है.
                        जिस तरह पूरे देश में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा हो रही है वह राष्ट्र के सामने एक बड़ी चुनौती है जो भारतीय लोकतंत्र को आइना दिखाती है. निर्भया के बाद पूरे देश मे फैले महिलाओं की बेख़ौफ़ आज़ादी के आंदोलन के बाद बने कड़े कानूनों के बावजूद देश मे बलात्कार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जैसे जैसे समाज मे महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है,सामाजिक,राजनैतिक जीवन मे वे खुल कर शामिल हो रही हैं और अपना मुकाम हासिल कर रही हैं वैसे वैसे पितृसत्ता की अपराधी शक्तियां उनका मनोबल तोड़ने के लिए इन घटनाओं को अंजाम दे रहीं हैं.



                                              वही बैठक में मौजूद कलाकार अमित आनंद, दिलखुश कुमार, सुनीत साना, आशीष सत्यार्थी, विक्की विनायक, विकास कुमार, पलटू मनोहर, कुमार नीरज कुमार, प्रह्लाद कुमार, मनीष कुमार, मुरारी सिंह, अभिषेक ब्रजेश विद्यांशु, शुभांगी आनंद, लीजा मान्या, छात्र नेता अभिषेक कुशवाहा, समाज सहयुवा जाप नेता अक्षय कुमार, अमरदीप राय, संदीप प्रकाश, मोहम्मद इस्तखार आलम "गुडडू", श्रीकांत राय ने इस घटना की निंदा करते हुए सरकार एवं जिला प्रशासन से अपराधियों को गिरफ्तार कर उन पर कठोर कार्यवाही की मांग की, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुरनावृति ना हो.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages