एबीवीपी ने किया फॉर्म जारी, कराई जाएगी सामान्य ज्ञान व चित्रकला प्रतियोगिता - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 5 जून 2018

एबीवीपी ने किया फॉर्म जारी, कराई जाएगी सामान्य ज्ञान व चित्रकला प्रतियोगिता

संपादक- आर. कुमार
बीएन मंडल विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को अभाविप द्वारा डॉ भीमराव अांबेडकर वर्ष 2018 के उपलक्ष्य में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का फार्म प्रतिकुलपति प्रो डॉ फारूक अली व अन्य ने जारी किया। मौके पर फार्म जारी करते हुए अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह प्रतियोगिता मधेपुरा, मुरलीगंज, उदाकिशनगंज एवं बिहारीगंज में आयोजित की जाएगी। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल, सेकेंडरी हाई स्कूल और महाविद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थी इसमें भाग ले सकते हैं।



उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिख रहा है। मौके पर प्रोवीसी डॉ फारुख अली ने  कहा की मधेपुरा के छात्र काफी होनहार और काबिल हैं। बस इसे निखारने की जरूरत है। अभाविप 9 जुलाई को स्थापना दिवस पर काफी व्यापक स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है यह सराहनीय कार्य है। प्रतिभा सम्मान समारोह अपने आप में विद्यार्थियों को गौरवान्वित करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि आज की शिक्षा तथ्यों के संग्रह पर बल देती है। युवकों के चरित्र-गठन में विफल सिद्ध होती है। इस कारण युवक आध्यात्मिक दृष्टि से सशक्त, साहसी, निर्भय तथा इमानदारी बनाने के साधनों से वंचित रह गए हैं। इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शशि यादव, समीक्षा यदुवंशी, टीपी कॉलेज के छात्र काउंसिल मेंबर हर्षवर्धन  यादव, शशि जायसवाल, पी एस कॉलेज के अभिषेक सोनी, जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत, दिलीप कुमार दिल आदि उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages