भाजपा महिला मोर्चा की बैठक में मोदी के चार साल कार्यक्रम पर हुई चर्चा - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 4 जून 2018

भाजपा महिला मोर्चा की बैठक में मोदी के चार साल कार्यक्रम पर हुई चर्चा

04 जून 2018
मधेपुरा स्थित स्थानीय भाजपा नगर कार्यालय में महिला मोर्चा नगर कार्यसमिति की एक विशेष बैठक नगर अध्यक्ष रीता राय की अध्यक्षता में हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने महिलाओं को सफल एवं सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।



जिला अध्यक्ष मीनाक्षी वर्णवाल ने कहा कि महिला मोर्चा घर-घर तक इन योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करेगी ।
इससे पहले मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, नगर अध्यक्ष अंकेश गोप द्वारा संयुक्त रुप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया । वही बैठक में मौजूद विधानसभा विस्तारक बद्री प्रसाद मंडल ने नगर कमेटी के विस्तार पर प्रकाश डाला एवं संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया ।
मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद श्री अनिल यादव एवं स्वदेश कुमार ने भी प्रधानमंत्री द्वारा जनहित में चलाए जा रहे विभिन्न लाभकारी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला एवं सरकार के 4 साल के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं उपलब्धियां गिनाई।

कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अमरदीप राय, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष तारणी ऋषिदेव सहित नगर कमेटी उपाध्यक्ष निभा झा,पुष्पलता भारती, पिंकी देवी ,महामंत्री अपर्णा कुमारी ,नगर मंत्री अमीषा सर्राफ, पुष्पलता यादव , सोनी देवी, लखी देवी, संगीता झा ललिता देवी सहित अन्य सदस्य मौजूद थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages