शर्मनाक : गया में मां-बेटी से गैंगरेप, रोती हुई बच्ची ने बतायी आपबीती, सुनकर कांप जाएगी रूह, बोली मेरे सामने फांसी दो - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 15 जून 2018

शर्मनाक : गया में मां-बेटी से गैंगरेप, रोती हुई बच्ची ने बतायी आपबीती, सुनकर कांप जाएगी रूह, बोली मेरे सामने फांसी दो

पटना । गया जिले के गुरारू बाजार में बुधवार की रात दरिंदों ने एक बाप के सामने बेटी और उसकी मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जिसके बाद पुलिस और प्रशासन पर कानून-व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। वहीं पीड़िता लड़की ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि उन सभी दरिंदों को मेरे सामने फांसी दे दो।
पीड़िता ने कहा कि मैं चाहती हूं जो मेरे साथ हुआ वह आगे किसी के साथ ना हो इसीलिए जल्‍द से जल्‍द उन सबको जल्द-से-जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनको फांसी की सजा दी जाए। उसने कहा कि मैं उन आरोपियों को फांसी पर लटकता हुआ देखना चाहती हूं।



बता दें कि नाबालिग लड़की और उसकी मां के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने अभी तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार घटना के समय नाबालिग बच्ची अपनी मां और पिता के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रही थी और इसी दौरान करीब 20 युवकों ने पहले बच्ची के पिता की बाइक रोकी और उसके साथ मारपीट की।


इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता बच्ची के पिता को पास के पेड़ पर बांध दिया और बारी-बारी से बच्ची और उसकी मां के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और रात के अंधेरे में फरार हो गए।  
इस वारदात का पता चलते ही पुलिस महकमे में कोहराम मच गया और  नाबालिग पीड़िता और उसकी मां को मेडिकल जांच के लिए गया के प्रभावती अस्पताल लाया गया। अस्पताल में लड़की ने आप बीती सुनाते हुए बताया कि वह अपने पिता और मां के साथ शॉपिंग कर अपने गांव जा रही थी। रात के करीब नौ बजे रास्ते में 10 से 12 लोगों ने उन्‍हें घेर लिया।
इसके बाद सबने हमलोगों को पकड़ लिया और हमें सुनसान खेत में ले गए। खेत में उनलोगों ने कहा कि प्रशासन आने वाला है, घुटनों के बल बैठ जाओ। इसके बाद उन्‍होंने मेरे पापा से पूछा कि क्‍या करते हो? उनलोगों ने हमारे पास जो कुछ भी था सब छीन लिया। हम जो कपड़े शॉपिंग करके लाए थे और  मेरी मां ने जो गहने पहने थे, सब कुछ छीन लिया। 
उसके बाद उनलोगों ने मेरे पापा से पर्स भी छीन लिया और मेरे और मेरे पापा के सिर पर रिवॉल्वरतान दिया और फिर हमलोगों को वहां से दूर ले गए। मेरे पापा को पेड़ से बांध दिया और मेरे साथ चार लोगों ने दुष्कर्म किया। इन दौरान बाकी लोग लोग मेरे मम्मी-पापा के पास थे। उसके बाद सबने मेरी मां के साथ मेरे और पापा की आंखों के सामने दु्ष्कर्म किया। हम रहम की भीख मांगते रहे लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages