कॉमर्स कॉलेज मधेपुरा में दिलाई गयी छात्रसंघ पदाधिकारियों को शपथ - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 15 जून 2018

कॉमर्स कॉलेज मधेपुरा में दिलाई गयी छात्रसंघ पदाधिकारियों को शपथ

संपादक- आर. कुमार
बीएन मंडल विवि अंतर्गत वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ में गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर समारोह की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ किशोर कुमार ने छात्र संघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। समारोह में विवि के छात्र संघ अध्यक्ष कुमार गौतम ने कहा कि सभी कॉलेज इकाई को साथ लेकर चलना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने वर्ग में छात्रों की उपस्थित 75 प्रतिशत सुनिश्चित कराने का आह्वान किया। प्राचार्य ने कहा कि छात्र संघ का काम महाविद्यालय विकास में हाथ बढ़ाना है।



उन्होंने कहा कि छात्र संघ के सहयोग से इस महाविद्यालय को बीएनएमयू का नंबर वन कॉलेज बनाने का काम करेंगे। इस दौरान कॉलेज के अर्थपाल डॉ नवीन कुमार सिंह, प्रधान सहायक नवीन चंद्र यादव, छात्र जाप के विवि अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश, जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई मुरारी कुमार, राजू कुमार, सामंत यादव, राजा यदुवंशी, लक्ष्मण यादव सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी व छात्र मौजूद थे।
वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार, उपाध्यक्ष रविशंकर कुमार, महासचिव कुंदन कुमार, संयुक्त सचिव सत्येन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार एवं काउंसिल मेंबर रूपेश कुमार सहित 6 सदस्यों को प्राचार्य ने शपथ दिलाई गई। हालांकि समारोह में दो काउंसिल मेंबर अनुपस्थित थे। प्राचार्य ने कहा कि उन्हें बाद में शपथ ग्रहण कराया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages