" मेरे संबल पालनहार " विकास देव की बेहतरीन रचना..... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 21 जून 2018

" मेरे संबल पालनहार " विकास देव की बेहतरीन रचना.....

मेरे संबल पालनहार

निश्छल,निरन्तर प्रेम की मूरत
ज्ञान का भंडार,प्यारी सूरत,
परिवार के संबल पालनहार
आपसे ही है मेरे संस्कार,
घर मे आपसे ही अनुशासन
आप ही तो है प्रेम के प्रशासक,
हैं आपके हम आभारी
हमे दिखलाई दुनिया सारी,
 हमारी सुरक्षा आपके हाथ
नही तो हम सब है अनाथ,
कमी की पूर्ति,प्यार की मूरत
जब से देखी,आपकी सूरत,
हमारा अभिमान,हमारी जान हो
दुनिया की सबसे खूबसूरत भगवान् हो,
आप हो एकता,जीवन का हो अनुवाद
सदैव बना रहे पापा आपका
हमसब पर आशीर्वाद,
मेरे संबल पालन-हार
युगों - युगों तक हो
आपकी जय जयकार।।




विकाश देव
मधेपुरा

1 टिप्पणी:

Post Bottom Ad

Pages