आरएम कॉलेज के पूर्व प्रचार्य पर हो कार्यवाही व कॉलेज में बंदी कर आंदोलन करने वाले पर हो केस- छात्र जाप - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 1 जून 2018

आरएम कॉलेज के पूर्व प्रचार्य पर हो कार्यवाही व कॉलेज में बंदी कर आंदोलन करने वाले पर हो केस- छात्र जाप

संपादक- आर. कुमार
बीएन मंडल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को जन अधिकार छात्र परिषद के विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश के नेतृत्व छात्र कार्यकर्ताओं ने कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय से मिल कर मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि आरएम कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही उन्होंने विवि एवं कॉलेजों में तालाबंदी कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही। उन्होंने मांग किया कि आरएम कॉलेज में नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल कांत मिश्रा बीमार चल रहे हैं, उनके स्थान पर स्थायी प्राचार्य को नियुक्त किया जाए। सहरसा में लगातार 5 दिनों तक किस कारण से और किसके आदेश पर कॉलेजों को बंद रखा गया इसकी जांच विवि प्रशासन कराए। मौके पर सौरभ कुमार, रामप्रवेश कुमार, सामंत यादव, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, विकाश कुमार राजा, लक्ष्मण यादव, निगम सिंह, रोहित सिन्हा, आनन्द कुमार सहित दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे।



छात्र जाप के कार्यकर्ताओं ने कुलपति से कहा कि कॉमर्स कॉलेज मधेपुरा एवं एचएस कॉलेज उदाकिशुनगंज में अब तक न तो नवनिर्वाचित छात्र संघ के प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कराया गया और ना ही छात्र संघ को कार्यालय दिया गया है। छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टु ने कहा कि उपर्युक्त सभी मांग पे अगर अविलंब करवाई नहीं हुई तो जन अधिकार छात्र परिषद एक सप्ताह के बाद जन आंदोलन करेगी। छात्र संघ के विवि अध्यक्ष कुमार गौतम ने कहा कि हमारी सभी मांग जायज है। कुलपति इन सभी मांगों पर अविलंब कारवाई करें। छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई मुरारी कुमार ने कहा कि छात्र जाप सिर्फ छात्र हित की लड़ाई लड़ती है ओर हमेशा लड़ेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages