निजी बीएड कॉलेज द्वारा लिए जा रहे अधिक फीस की शिकायत पर प्रतिकुलपति की बैठक, दिए गए निर्देश - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 10 जून 2018

निजी बीएड कॉलेज द्वारा लिए जा रहे अधिक फीस की शिकायत पर प्रतिकुलपति की बैठक, दिए गए निर्देश

संपादक- आर. कुमार
बीएन मंडल विश्वविद्यालय परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में शनिवार को बीएड संचालित अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यो की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रतिकुलपति प्रो डॉ फारूक अली ने कहा कि कॉलेजों में बीएड प्रथम वर्ष का परीक्षा प्रपत्र भरवाया जा रहा है। लेकिन इससे पहले वर्ग में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की गणना कर चार्ट बनाया जाए। साथ ही चार्ट को सभी कॉलेज अपने-अपने सूचना पट पर दर्शाए। इस दौरान वर्ग में छात्रों की उपस्थिति को पूरा करने के विकल्पों पर चर्चा की गई।



बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एनसीटीई के नियमानुसार वांछित व्याख्यान को पूरा करने के लिए अतिरिक्त क्लास की व्यवस्था की जाए। व्याख्यान की गणना पूर्ण होने पर ही छात्रों को परीक्षा का प्रवेश पत्र निर्गत किया जाएगा। साथ ही प्राचार्य को इस आशय का शपथ पत्र छात्रों से लेना होगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि अतिरिक्त वर्ग संचालन पर होने वाले खर्च के लिए प्रति छात्र 2 हजार रुपए का अतिरिक्त शुल्क लिया जाए। बैठक में मुख्य रूप से आरएम कॉलेज सहरसा के प्राचार्य डॉ अनिलकांत मिश्रा, पीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजीव सिन्हा, रमेश झा महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ रेणु सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages