मधेपुरा। उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार हसनपुर गांव में छापेमारी कर नहर के समीप से 48 बोतल विदेशी शराब बरामद किया।
उत्पाद विभाग की छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। वहीं एक बाइक सवार युवक गौरव कुमार को दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की बाइक उत्पाद अधीक्षक ने जब्त कर गौरव कुमार को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है। उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चैधरी ने बताया कि रात में गुप्त सूचना मिली कि हसनपुर नहर होकर अवैध शराब का खेप जाने वाला है। सूचना पर अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, अविनाश कुमार एवं सैफ जवान को साथ लेकर हसनपुर नहर के समीप जैसे पहुंचे की कारोबारी गाड़ी की रौशनी देख शराब फेंक कर वहां से फरार हो गया। 48 बोतल शराब और विदेशी शराब को जब्त किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें