परवा नवटोल में आग लगने से 4 घर जलकर स्वाहा, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया मदद - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 24 मई 2018

परवा नवटोल में आग लगने से 4 घर जलकर स्वाहा, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया मदद

संपादक- आर. कुमार
जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत परवा नवटोल के वार्ड नंबर 9 में गुरुवार को अचानक आग लगने से 4 घर जलकर राख हो गया। मौके पर बताया गया कि आग लगने से  हरदेव पासवान, वकील पासवान, मनोहर पासवान और मुरली पासवान के घर में रखें अनाज, कपड़ा, गाड़ी नगदी समेत लाखो की संपत्ति जल कर स्वाहा हो गई। इस दौरान आनन- फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक दमकल मौके पर पहुंचती तब तक 4 परिवार का घर पुरी तरह जल चुका था। हालांकि अंत में दमकल कर्मियों के द्वारा आग को किसी तरह बुझाय गया।



इस दौरान जनसंघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार उर्फ सिंटू ने अंचलाधिकारी को  घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवारों को नियमानुकूल आपदा मद से सहयोग राशि उपलब्ध करवाने की मांग की। इधर, आलमनगर दक्षिणी पंचायत के करुणाबासा स्थित वार्ड नंबर 14 में बुधवार देर शाम आग लगने से दो परिवारों का घर जलकर खाक हो गया। मौके पर स्थानीय लोगों काफी प्रयास से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखा सामान जलकर कर बरबाद हो गया। मौके पर बताया कि इस अगलगी की घटना में रंजीत मुनी एवं उमदा देवी का घर जल गया। अगलगी की खबर सुनते हीं मुखिया सुबोध ऋषिदेव, सरपंच प्रतिनिधि मनोज ऋषिदेव सहित अन्य पीड़ित परिवार को दिलासा दिया । इस बाबत अंचलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि जांचोपरांत पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान की जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages