सिंघेश्वर में बहार है, सड़क, मंदिर, सबका हाल बेहाल है, जनप्रतिनिधि फरार हैं..... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 2 मई 2018

सिंघेश्वर में बहार है, सड़क, मंदिर, सबका हाल बेहाल है, जनप्रतिनिधि फरार हैं.....

बिहार के मधेपुरा जिला का पर्यटन एवं प्रमुख धार्मिक स्थान। साथ ही साथ अति महत्वपूर्ण स्थान "सिंघेश्वर"। पर जब आप यहां की यह स्थिति देखते हैं तो आपका मन बहुत दुखी होता है। आने वाले वक्त में नगर पंचायत की दावेदारी पेश करता हुआ सिंहेश्वर अभी भी अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। फिर चाहे वह सड़क की बात हो या नालियों की ।

 यह फोटो है सिंघेश्वर के डाकघर रोड की ।मुख्य बाजार में होने के बावजूद यहां की स्थिति आप देख सकते हैं ।  यहां पर वाहनों से चलना तो दूर पैदल चलना भी मुनासिब नहीं है। आए दिन पानी में गड्ढों का अंदाजा ना होने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पर ना तो यहां के जनप्रतिनिधि इसकी सुध लेते हैं ना ही मीडिया में इस तरह की खबरें आती हैं। प्रशासन भी इन चीजों से अपनी आंखें मोड़ लेता है।



स्थानीय विधायक माननीय रमेश ऋषि देव , बिहार सरकार में मंत्री बन चुके हैं । उसके बावजूद यहां की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है । कई बार तो वो भी इसी सड़क का इस्तेमाल अपने आवास जाने को करते हैं। क्योकि यह चुनाव का वक्त नहीं है इसलिए यह भी निश्चित है कि अभी आने वाले कई महीनों तक रोड की ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। मेन रोड में NH का कार्य प्रगति पर है तो वहां भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धूल प्रदूषण तथा रोड के मलबे से आम लोगों के साथ साथ दुकानदारों का भी बुरा हाल है। इस तरह से कह सकते हैं कि कोई भी एक रोड ऐसा नहीं बचा जहां आप हल्की बारिश के बाद भी चल सके । जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए ।यहां के लोगों में भी काफी रोष है क्योंकि अगर बैंक रोड की बात की जाए तो सिंघेश्वर थाना के आगे पटोरी जाने वाली सड़क अच्छी बनी हुई है , परंतु अलग-अलग कारणों से ठेकेदार ने बाजार की सड़क बनाने से मना कर दिया। कारण जो भी रहे हो इसकी परेशानी स्थानीय जनता को ही भुगतनी पड़ रही है। सिंघेश्वर के विकास के लिए एक समुचित रॉड मैप और योजनाबध्द तरीके से कार्य किए जाने की आवश्यकता है।

गुंजन गोस्वामी, सिंघेश्वर

Post Bottom Ad

Pages