पटना । बिहार पुलिस और बिहार अग्निशाम सेवाओं में सिपाही और आग्निक (फायरमैन) बनने का सपना देख रहे युवक व युवतियों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस और बिहार आग्निक सेवा में कुल 11 हजार, 865 सिपाही व आग्निक के पद पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें 9900 पद बिहार पुलिस में सिपाही के और 1965 पद आग्निकों के होंगे।
नियुक्त होने वाले युवकों-युवतियों को बिहार पुलिस के अलावा बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी, बिहार औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी के अलावा विभिन्न इकाइयों के लिए नियुक्त किया जाएगा।
बिहार पुलिस के यह पहला मौका है जब यहां गठित होने वाले विशेषीकृत इंडिया रिजर्व बटालियन और बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी के लिए भी सिपाही की बहाली की जा रही है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया सोमवार से यानी 28 मई से शुरू होने वाली है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून होगी।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सिपाही व आग्निकों के 11,865 पदों पर होने वाली नियुक्तियों में महिला अभ्यर्थियों के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था भी लागू होगी। बहाल होने वाले 11,865 सिपाही व आग्निकों में चार हजार से भी अधिक पद महिलाओं के आरक्षित रहेंगे।
इन नियुक्तियों के लिए प्रशिक्षित होमगार्ड जवानों के लिए भी 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। लेकिन इसमें शर्त यह है कि इसका लाभ केवल उन्हीं होमगार्ड जवानों को मिल सकेगा जो 1 जनवरी, 2018 से पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। दो प्रतिशत बिहार के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों यानी पोता-पोती, नाती-नातिन के लिए होंगे।
इंडिया बटालियन में नक्सल प्रभावित जिलों के युवाओं को प्राथमिकता
विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी में सिपाही के पद पर होने वाली नियुक्ति में 30 प्रतिशत पद राज्य के उन जिलों के युवकों व युवतियों भरे जाएंगे जो जिले नक्सल प्रभावित हैं। गृह मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित जिलों के युवक-युवतियों को विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी में नियुक्त करने की अनुशंसा की थी, ताकि उग्रवाद प्रभावित जिलों के युवाओं को समाज की मुख्यधारा में शामिल कराया जा सके।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें