छात्र रालोसपा व छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में किया मरीज की मदद - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 23 अप्रैल 2018

छात्र रालोसपा व छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में किया मरीज की मदद

संपादक- आर. कुमार
सदर अस्पताल में रविवार को आग से झूलसी महिला मरीज को खून की कमी होने पर छात्र नेताओं ने खून की व्यवस्था की। इस दौरान छात्र जदयू के पूर्व चुनाव प्रभारी सह विश्वविद्यालय अध्यक्ष रोहित यादव, जिला अध्यक्ष नीतीश उर्फ आर्यन यादव एवं रालोसपा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो.अभिषेक कुशवाहा ने मदद कर मरीज का इलाज कराया । बताया जा रहा है कि सिंहेश्वर प्रखंड स्थित इटहरी निवासी विकास कुमार की पत्नी आग से पूरी तरह झूलस गई थी ।


छात्र नेताओं ने सदर अस्पताल में दवाई उपलब्ध नहीं होने पर बाजार से दवा खरीद मरीज को उपलब्ध कराया। वहीं कहा कि अगर ओर खून की जरूरत होगी तो छात्र जदयू एवं छात्र रालोसपा कार्यकर्ता खून देने के लिए तैयार हैं। इस दौरान छात्र जदयू सुल्तान यादव, कुणाल यादव, मंडल यादव, समाजसेवी डाॅ प्रो संजय नारायण यादव, युवा प्रदेश महासचिव डॉ बाबुल रहमान एवं सदर अस्पताल के प्रबंधक नवनीत सहित अन्य मौजूद थे । 

Post Bottom Ad

Pages