पटना में मधेपुरा डीएम को सीएम नीतीश कुमार करेंगे सम्मानित - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 21 अप्रैल 2018

पटना में मधेपुरा डीएम को सीएम नीतीश कुमार करेंगे सम्मानित

संपादक- आर. कुमार
पटना में शनिवार कॊ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा सहित अन्य 9 जिलों के जिलाधिकारी और डीडीसी कॊ बेहतर कार्य के लिये सम्मानित करेंगे। बताया जा रहा है कि शनिवार को सिविल सेवा दिवस के अवसर पर पटना में संवाद नामक कार्यक्रम का आयोजन सामान्य प्रशासन विभाग के बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी द्वारा किया जा रहा है । इस अवसर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री के हाथों राज्य के 09 चुनिंदा जिलाधिकारी और डीडीसी कॊ सम्मानित किया जायेगा ।



इस बावत प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने मधेपुरा के डीएम को पत्र लिख कर आमंत्रित किया है। प्रधान सचिव ने पत्र के माध्यम से कहा है कि मधेपुरा, समस्तीपुर, जहानाबाद, पटना, किशनगंज, दरभंगा, नालंदा, शेखपुरा और रोहतास जिलों में बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम, बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम तथा सात निश्चय योजनाओं के कार्यान्वन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करने वाले जिलों के जिलाधिकारी और डीडीसी कॊ मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे । ज्ञात हो कि जिले में सरकारी योजनाओं के कार्यान्वन में जिलाधिकारी मो सोहैल स्वयं निगरानी करते हैं।  इसका नतीजा यह होता है कि समय पर बेहतर उपलब्धि हासिल होती है ।

Post Bottom Ad

Pages