भाजपा ने महादलित बस्ती में मनायी बाबा साहब की पुण्यतिथि - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 6 दिसंबर 2017

भाजपा ने महादलित बस्ती में मनायी बाबा साहब की पुण्यतिथि

संपादक-आर.के.झा
सदर प्रखंड के सकरपुरा महादलित बस्ती में बुधवार को भारत रत्न डा भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा धमेंद्र राम की अध्यक्षता में मनायी गयी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार ने कहा कि आंबेडकर साहब की पुण्यतिथि को पूरे देश में समरसता दिवस के रूप में मना रही है.



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्यशी डा विजय कुमार विमल ने कहा कि केंद की भाजपा सरकार ढेर सारी योजनाएं बाबा साहब के नाम से चला रही है. उन्होंने केंद्र की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए प्रकाश डाला. कार्यक्रम को भाजपा मधेपुरा नगर अध्यक्ष अंकेश गोप एवं ग्रामीण अध्यक्ष बालकिशोर यादव एवं विस्तारक ब्रदी मंउल ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन महादलित प्रकोष्ठ के संयोजक शिव कुमार राम ने किया. इस अवसर पर प्रो ललन कुमार राम, ब्रहम्देव साह, कुशेश्वर साह, सुरेश यादव, डोमी राम, त्रिवेणी राम, शशिभूषण राम, अखिलेश कुमार, नंदन राम, डा विलो राम सहहित अन्य मौजूद थे. 

Post Bottom Ad

Pages