मनीष के दिल्ली प्रदेश प्रभारी बनने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 2 दिसंबर 2017

मनीष के दिल्ली प्रदेश प्रभारी बनने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

संपादक-आर.के.झा
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के मुख्य गेट पर शनिवार को एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि मनीष कुमार को राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली प्रदेश प्रभारी नियुक्त होने का जश्न मनाया. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में हर्ष उल्लास के साथ कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी एवं अबीर गुलाल उड़ाये. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि एनएसयूआइ एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है जो केवल छात्रहित में संघर्षरत छात्रनेताओं को सम्मानित करता है.


आभार व्यक्त करता हूं कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान को जिन्होंने कोसी जैसे पिछड़े इलाके के एक किसान के बेटे को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर सम्मानित किया. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि मधेपुरा इकाई इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करता है. जिलाध्यक्ष निशांत ने कहा कि यहां के छात्रों में हर्ष है कि अब बीएनएमयू के छात्रों की आवास शिर्ष तक पहुंची. वहीं एआइसीसी के डा अरूण कुमार ने कहा कि आज सात वर्षों के बाद कोसी के राष्ट्रीय कमेटी में लिया गया है. इसके लिए हम आभारी है. राहुल गांधी जी और फिरोज खान  का. जिला सचिव प्रभाष कुमार, पप्पू कुमार, शिवशंकर, मिथिलेश, शहनवाज, दीपक कुमार, राजेश कुमार, अजय कुमार, पिंटू, मियाज आलम ने राष्ट्रीय सचिव सह दिल्ली प्रदेश प्रभारी को मनीष को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी. 

Post Bottom Ad

Pages