सजगता व जागरूकता से एड्स से मिलेगी निजात, पी.एस. कॉलेज में सेमिनार आयोजित - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

सजगता व जागरूकता से एड्स से मिलेगी निजात, पी.एस. कॉलेज में सेमिनार आयोजित

संपादक-आर.के.झा
भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा में प्रधानाचार्य डा राजीव सिन्हा की अध्यक्षता में विश्व एड‍्स दिवस कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि डा प्रमोद कुमार, डेंटल सर्जन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये एड‍्स कैसे फैलता है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि कई व्यक्तियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने से, बिना कंडोम के सेक्स संबंध बनाने से एड्स फैलता है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन साथी के प्रति बफादार होना चाहिये. तभी इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है. कार्यक्रम के आयोजनकर्ता डा अभय कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि एड‍्स जानलेवा बीमारी है.



इससे हर किसी को बचना चाहिये. इसके लिए समाज में जागरूकता फैलाने की जरूरत है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डा अशोक कुमार शिक्षक संघ महासचिव ने कहा कि एड‍्स की जानकारी लेकर छात्र छात्राएं अपने आस पास के लोगों को दें तभी इस कार्यशाला का उद्देश्य पूरा होगा. कार्यशाला में डा ललन प्रसाद अद्री, पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी, डा सुनील कुमार, शिक्षक संघ सचिव, डा कामेश्वर कुमार, पूर्व अर्थपाल, डा अजय कुमार एनसीसी पदाधिकारी, डा त्रिवेणी प्रसाद यादव सचिव शिक्षक संघ, डा विजय कुमार परीक्ष नियंत्रक, छात्रा मुस्कान कुमारी, साक्षी कुमारी, रणस्वी कुमारी, कोमल कुमारी, जुगनू कुमार, शाहिन कौसर, पुतुल कुमारी, रूची कुमारी, रोविन कुमार, साहिन कौसर, मिथिलेश कुमार, शिवशंकर कुमार, प्रियंका कुमारी ने भाग लिया. विश्वजीत विभूष आदि का कार्यक्रम को सफल् बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डा रामचंद्र प्रसाद मंडल विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग के एड‍्स से संबंधित सभी जानकारी प्रस्तुत किये तथा छात्र-छात्राओं को गलत मार्ग पर नहीं जाने की सलाह दी. छात्रों को समाज को जागरूक करने को कहा गया. 

Post Bottom Ad

Pages