केरल में हो रहे वामपंथियों द्वारा हत्या के विरोध में उदाकिशुनगंज में एबीवीपी ने जारी किया पोस्टर - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 4 नवंबर 2017

केरल में हो रहे वामपंथियों द्वारा हत्या के विरोध में उदाकिशुनगंज में एबीवीपी ने जारी किया पोस्टर

केरल में हो रही लगातार संघ, विद्यार्थी परिषद्, भाजपा सहित अन्य विपक्षी पार्टी के कार्यकताओं पर लगातार खुनी हमले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, मधेपुरा इकाई द्वारा केरल में हो रहे 11 नवम्बर को देश भर के छात्रों की रैली को लेकर बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय कैंपस में पोस्टर जारी किया गया. 


पोस्टर जारी करते हुए नगर मंत्री तरुण कुमार व कार्यकारिणी सदस्य जोनसन दास ने कहा आज केरल पूरी तरह खुनी खेल का मैदान हो चूका है. कम्युनिस्ट ने पूरी तरह केरल को खुनी केरल बना डाला है. वहां कम्युनिस्ट को छोड़ दुसरे विचारधारा मानने वाले लोगों को सरेआम, घर घुसकर माँ-बाप के सामने, पत्नी के सामने, बच्चों के सामने सैकड़ों लोगों, कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है जिसके कारण वहां लोगों जीना मुहाल हो गया है. लोग पलायन कर रहे हैं, सैकड़ों माँ की गोद सुनी हो गयी, बच्चे अनाथ हो गया, बहन का भाई छुट गया इस खुनी खेल में लेकिन वहां की कम्युनिस्ट सरकार ऐसे हत्यारों पर एफआईआर तक दर्ज नहीं करती आखिर भारत जैसे लोकतान्त्रिक देश में ये कम्युनिस्ट आखिर कोन शासन चलाना चाह रहे हैं. 




इस अवसर पर नगर सहमंत्री अनुराग सिंह, कार्यालय मंत्री कृष्णा सिंह, दीपक कुमार, उज्जवल कुमार ने कहा भारत में लोकतंत्र है सभी को अपना विचार फ़ैलाने का अधिकार संविधान ने दिया है लेकिन केरल में कम्युनिस्ट दुसरे विचारधाराओं को कुचलने में लगी है संविधान को ताक पर रखकर. भारत के अन्य हिस्सों में ये खासकर कई विश्विद्यालयों में ये आज़ादी के नाम पर आतंकियों की बरसी तक मानते हैं, लेकिन वहीं केरल में ये लोग दुसरे विचारधारा के लोगों को सरेआम हत्या कर देते. आखिर ऐसे में कैसे देश बर्दाश्त करते रहेगा. 
इस अवसर राजीव कुमार, अश्वनी कुमार मिश्रा, आदर्श कुमार  ने कहा कि पुरे देश के राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं ने ठाना है इस हत्यारी सरकार, हत्यारी विचारधारा वाले सोच को ख़त्म करके एक लोकतान्त्रिक देश की स्थापना के लिए पुरे देश भर से राष्ट्रवादी कार्यकर्ता 11 नवम्बर को केरल कुचकर ऐसे व्यवस्था के खिलाफ हुंकार भरकर उखाड़ फेंकेंगी. आज केरल चलो मूवमेंट के तहत ही पोस्टर जारी कर रैली में चलने का आह्वान किया है. पुरे बिहार कार्यकर्ता इस रैली में भाग लेने जायेंगे जिसमे मधेपुरा से भी दर्जनों कार्यकर्ता भाग लेने जायेंगे. इस अवसर पर छोटू कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Post Bottom Ad

Pages