तारक मेहता...की बबीता जी का बड़ा खुलासा, कहा-'अंकल अकेले में ले जाकर करते थे....." - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 4 नवंबर 2017

तारक मेहता...की बबीता जी का बड़ा खुलासा, कहा-'अंकल अकेले में ले जाकर करते थे....."

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एलिसा मिलानो के #MeToo कैंपेन के तहत दुनियाभर की महिलाओं ने अपना एक्सपीयरेंस शेयर किया है। इसमें आम महिलाओं के साथ-साथ कई सेलेब्स ने भी अपना एक्सपीयरेंस शेयर किया है।



मुनमुन दत्ता ने भी इसी कैंपेन के जरिए ऐसा खुलासा किया जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे। मुनमुन ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं भी..हां मैं भी। मैं इस बात से शौक हूं कि कुछ अच्छे मर्द ये देखकर हैरान हो रहे हैं कि इतनी ज्यादा संख्या में महिलाएं ऐसी घटनाओं पर बात कर रही हैं। नहीं, आपको चौंकने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। ये सब आपके नाक के नीचे हो रहा था, आप ही के घर में, आप ही की बहनों, बेटियों, माओं, पत्नियो और यहां तक की घर में काम करने वाली मेड तक के साथ। आप उनसे पूछें इस बारे में।उनका जवाब सुनकर आप जरूर चौकेंगे।'
मुनमुन ने आगे लिखा, 'ऐसा कुछ लिखते हुए मेरी आंखों में आंसू आ रहे हैं। ऐसा करके मैं बचपन की उन यादों को जी रही हूं, जब मैं अपने नजदीक में रहने वाले अंकल से डरती थी क्योंकि उन्हें जब भी मौका मिलता था मुझे पकड़ लेते थे और धमकी देते थे कि मैं किसी को न बताऊं, या मुझसे उम्र में कई साल बड़े कजिन, जो मुझे अलग नजरों से देखते थे।' 

Post Bottom Ad

Pages