स्वदेशी जागरण मंच के कोषाध्यक्ष के रूप में शिव इंटरप्राइजेज के प्रोपराईटर सौरव यादव को मधेपुरा जिले कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया वहीं नीरज कुमार सिन्हा को जिला प्रवक्ता का दायित्व दिया गया. स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक डॉ. अरविन्द कुमार अकेला ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच पुरे भारत भर भारतीय उत्पाद से लेकर विभिन्न भारतीय आयामों के विषयों को लेकर कार्य करती है. ताकि भारत के लोग आत्मनिर्भर बने. क्यूंकि भारत में विदेशी सामान खासकर चीन के सामान का बड़ा कारोबार है जिसके कारण भारत के आर्थिक व्यवस्था पर असर पड़ता है उसके साथ ही हमारे सेना के जवानों को भी इसके लिए काफी कुछ सहना पड़ता है.
इसीलिए सभी देशवाशियों से आग्रह करना चाहता हूँ स्वदेशी जागरण मंच से जुड़े और भारतीय स्वाभिमान के लिए चलाये जा रहे विभिन्न आयामों के लिए कार्य करें. इसी को लेकर बैठक आयोजित की गयी है जिसमे कार्य विस्तार के लिए विभिन्न दायित्व भी दिया गया है. जिसमे सौरव यादव को कोषाध्यक्ष व नीरज कुमार सिन्हा को जिला प्रवक्ता बनाया गया है. जल्द ही विभिन्न कार्यकारिणी का भी गठन किया जायेगा ताकि देशहित में स्वदेशी लेकर कार्य हो सके.