भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा द्वारा छात्र संगठन जिसमे छात्र राजद, एबीवीपी, एआईएसएफ, एसएफआई, एनएसयूआई, जन अधिकार छात्र परिषद् को वार्ता पत्र भेजकर कल के बैठक के लिए आमंत्रण दिया है. ज्ञापांक-GS(DSW-9812/17_-1266/17 के द्वारा जारी पत्र में सभी छात्र संगठनों को आग्रह किया गया है कि वो अपने एक प्रतिनिधि को इस बैठक में भेजकर विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक पार्ट-1 परीक्षा कैंसिल के बाद उत्पन्न परिस्थिति पर चर्चा कर समाधान निकाला जाए.
देखिये वार्ता पत्र को-
देखिये वार्ता पत्र को-