मील का पत्थर साबित होगा राष्ट्रीय सेमिनार: डा माधवेंद्र झा - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 6 नवंबर 2017

मील का पत्थर साबित होगा राष्ट्रीय सेमिनार: डा माधवेंद्र झा

संपादक : आर.के.झा
भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत यूभीके कॉलेज कड़ामा-आलमनगर में सोमवार को लोगों ने इतिहास बनते देखा. नैक मान्यता प्राप्त इस कॉलेज को लगातार पांचवें वर्ष तक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करने का गौरव प्राप्त हुआ. सेमिनार का भव्य उदघाटन करतेह हुए बीएन मंडल विवि के कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने कहा कि यूभीके कॉलेज कड़ामा भारत वर्ष के लिए प्रेरणा बनने का कार्य किया है.

यह विवि के लिए गौरव की बात है. दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में देश भर के विख्यात विद्वान व शिक्षाविदों का जमावड़ा लगा रहा.
सेमिनार को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सह  प्राचार्य डॉ. माधवेंद्र झा ने कहा कि यह कार्यक्रम रोजगार युक्त गुणात्मक शिक्षा एवं उसके क्रियान्वयन में मील का पत्थर साबित होगा. इससे भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के विद्वान कुलपति राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा परीक्षा एवं रोजगार सृजन में एक क्रांतिकारी पहल का शंखनाद कर यूनिवर्सिटी में चमत्कारी प्रभाव और उठाए जाने वाले कदम की घोषणा किये. बिहार के क्रियाशील एवं तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना संदेश एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी और समीचीन प्रयासों को जन जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के वाइस चेयरमैन प्रोफेसर डॉ कामेश्वर झा को भी अपनी ओर से प्राधिकृत किया.  प्राचार्य डॉ  झा ने कहा कि आयोजन समिति के पदाधिकारी और महाविद्यालय के अध्ययनरत छात्र-छात्रा और महाविद्यालय के हर एक कर्मचारी पूर्व की भांति राष्ट्रीय फलक पर इस विश्वविद्यालय और उदयनाचार्य विद्याकर कवि डिग्री महा विद्यालय उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदर्शित करेंगे.





Post Bottom Ad

Pages