स्वदेशी जागरण मंच ने मनाया स्वदेशी जागरण सुरक्षा अभियान, बोले राष्ट्रीय संयोजक आत्मनिर्भर बने देश - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 2 अक्टूबर 2017

स्वदेशी जागरण मंच ने मनाया स्वदेशी जागरण सुरक्षा अभियान, बोले राष्ट्रीय संयोजक आत्मनिर्भर बने देश

आज संघ के संघटन स्वदेशी जागरण मंच द्वारा 02 अक्टूबर महात्मा गाँधी जी के जन्मदिवस पर मधेपुरा में स्वदेशी जागरण सुरक्षा अभियान चलाया गया. इस अवसर पर पुरे मधेपुरा में स्वदेशी जागरण अभियान के तहत एक जागरूकता रैली भी निकाली गयी. जिसमे सैकड़ों की संख्यां में आम नागरिकों ने भाग लिया. रैली का आयोजन टी.पी. कॉलेज, मधेपुरा के प्रांगण से शुरू हुई और पुरे शहर में कॉलेज चौक, बस स्टैंड होते हुए पुनः टी.पी. कॉलेज प्रांगन में ख़त्म हुई. उसके बाद कॉलेज स्थित बी.एड गैलरी भवन में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया.

( कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि श्री अरुण ओझा )
 जिसमे मुख्यरूप से स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरुण ओझा जी भाग लेने आए. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता रामचंद्र मंडल, विशिष्ठ अतिथि के रूप में संघ के विभाग संघचालक डॉ. दीप नारायण यादव व कार्यक्रम का सञ्चालन जिला संयोजक डॉ. अरविन्द कुमार अकेला ने किया.

कार्यक्रम को संवोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरुण ओझा ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत को स्वदेशी की ओर जाना ही होगा और आज महात्मा गाँधी जी की जन्मदिवस भी है. महात्मा गाँधी का सपना था कि भारत के लोग भारतीयता की ओर जाए और इससे बड़ा हमारे समाज के लिए क्या होगा कि हमलोग आज शपथ लें कि हम स्वदेशी को अपनायेंगें. भारत के लोग यदि स्वदेशी को अपनाना शुरू कर देते हैं तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता.

( मंच पर उपस्थित स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरुण ओझा सहित अन्य )
भारत के लोग भारत में बने सामान का उपयोग ज्यादा से ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करें इससे हमारे समाज में सभी तबके के लोगों की भलाई भी होगी और हमारा देश आत्मनिर्भर भी बनेगा. इस अवसर पर संघ के विभाग प्रचारक संतोष कोशी, नगर विस्तारक अलोक कुमार,भाजपा जिला अध्यक्ष स्वदेश यादव, नरेंद्र मोदी युवा विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल यादव, स्वदेशी जागरण मंच के जिला सह संयोजक अनिल यादव, जिला सदस्य सौरव यादव, भाजपा के महामंत्री गणेश कुमार गुंजन, दिलीप सिंह, क्रीडा मंच के जिला संयोजक अभिषेक कुमार, एबीवीपी के विभाग संयोजक रंजन यादव, नगर संगठनमंत्री उपेन्द्र कुमार भारत, विश्वविद्यालय परिसर उपाध्यक्ष मनीष कुमार, जिला संयोजक ईसा असलम, नगर सहमंत्री अजीत कुमार, संघ के तरुण कुमार, बीजेपी के विधानसभा विस्तारक बद्री नारायण मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता सहित आम नागरिक मौजूद थे.

स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक के मधेपुरा आने पर हमारे न्यूज़ एक्सप्रेस नाउ के संतोष कुमार राज के द्वारा स्वदेशी जागरण के कार्यक्रम सहित देश के विभिन्न राजनितिक, सामाजिक विषयों पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देखे...





Post Bottom Ad

Pages