कल डीएम को सूचना मिली कि शहर में शराब का धंधा जोड़ों से चल रहा है। डीएम के सूचना पर उत्पाद अधीक्षक द्वारा टीम गठित कर कल ही भिरखी निवासी सदानन्द यादव को 29 पाउच देशी शराब के साथ घर से बरामद किया, इसी के निशानदेही पर कल ही मवेशी अस्पताल रोड से दीपनारायण यादव
को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। शनिवार की दोपहर उत्पाद अधीक्षक को सूचना मिली कि मधेपुरा होटल गली में सन्तोष कु महतो नामक व्यक्ति नशे की हालत में हंगामा कर रहा है। टीम वहा पहुंचकर संतोष को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से 375 एमएल का 1 विदेशी शराब भी बरामद किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि भिरखी निवासी सदानन्द यादव शराब सप्लायर है, और वह बंगाल और झारखंड से लाए गए शराब की डिलीवरी करता है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए तीनों को जेल भेजने की तैयारी चल रही है। टीम में उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में उत्पाद निरीक्षक राजू मिश्रा, अवर निरीक्षक राजेन्द्र और सैप व बिहार पुलिस शामिल थे।
आगे पकड़े गए तीनों की निशानदेही पर छापेमारी जारी है।
गत शुक्रवार की रात जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सादे वेष में उत्पाद टीम ने रेलवे स्टेशन के पास अवैध शराब की खोज शुरू किया ।इसी दौरान भीर्खी वार्ड no 22में सदानन्द यादव के घर के पीछे झारखंड निर्मित मसालेदार शराब की 29 पाउच बोरे में मिली ।मौके पर ही सदानन्द यादव कॊ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार सदानन्द की निशानदेही पर मवेशी अस्पताल रोड में सदर थाना पुलिस के साथ छापामारी की गयी तो दीप नारायण यादव कॊ गिरफ्तार किया गया ,वहाँ दो बोतल अँग्रेजी शराब आर एस की मिली जो तुरंत पीकर खाली किया प्रतीत हो रहा था ।दोनो गिरफ्तार लोगो कॊ जैल भेजा जा रहा है ।उत्पाद टीम में निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र ,अ नि राजेंद्र प्रसाद ,सुरेश पासवान एवम सैफ व होम गार्ड के जवान शामिल थे ।
विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें-
को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। शनिवार की दोपहर उत्पाद अधीक्षक को सूचना मिली कि मधेपुरा होटल गली में सन्तोष कु महतो नामक व्यक्ति नशे की हालत में हंगामा कर रहा है। टीम वहा पहुंचकर संतोष को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से 375 एमएल का 1 विदेशी शराब भी बरामद किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि भिरखी निवासी सदानन्द यादव शराब सप्लायर है, और वह बंगाल और झारखंड से लाए गए शराब की डिलीवरी करता है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए तीनों को जेल भेजने की तैयारी चल रही है। टीम में उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में उत्पाद निरीक्षक राजू मिश्रा, अवर निरीक्षक राजेन्द्र और सैप व बिहार पुलिस शामिल थे।
आगे पकड़े गए तीनों की निशानदेही पर छापेमारी जारी है।
गत शुक्रवार की रात जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सादे वेष में उत्पाद टीम ने रेलवे स्टेशन के पास अवैध शराब की खोज शुरू किया ।इसी दौरान भीर्खी वार्ड no 22में सदानन्द यादव के घर के पीछे झारखंड निर्मित मसालेदार शराब की 29 पाउच बोरे में मिली ।मौके पर ही सदानन्द यादव कॊ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार सदानन्द की निशानदेही पर मवेशी अस्पताल रोड में सदर थाना पुलिस के साथ छापामारी की गयी तो दीप नारायण यादव कॊ गिरफ्तार किया गया ,वहाँ दो बोतल अँग्रेजी शराब आर एस की मिली जो तुरंत पीकर खाली किया प्रतीत हो रहा था ।दोनो गिरफ्तार लोगो कॊ जैल भेजा जा रहा है ।उत्पाद टीम में निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र ,अ नि राजेंद्र प्रसाद ,सुरेश पासवान एवम सैफ व होम गार्ड के जवान शामिल थे ।
विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें-