पटना : BPSC 60-62 वीं pre Result में संबंधित खामियों सहित विभिन्न मांगों को लेकर " जनहित सेव द डेमोक्रेसी " का प्रदर्शन - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 7 अक्टूबर 2017

पटना : BPSC 60-62 वीं pre Result में संबंधित खामियों सहित विभिन्न मांगों को लेकर " जनहित सेव द डेमोक्रेसी " का प्रदर्शन


आज BPSC 60-62 वी pre Result में संबंधित खामियों पर विचार करने के लिये न्याय मार्च NIT मोड़ से कारगिल चौक तक निकाला गया ।

जेसडी कोऑर्डिनेटर रॉव सुमंत सम्राट, पूर्व Bdo गौतम कृष्णा,आशुतोष कुमार, सुनील कुमार ,प्रशांत प्रताप,राणा कुमार, आकाश राय, अरविंद कुमार सूरज, अभिषेक यादव ,सुशांत यादव, सुधीर सैनी समेत सैकड़ों छात्रों ने इस मार्च में शामिल होकर न्याय की मांग की।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 60 वीं - 62वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 13/09/2017 को जारी किया। इस परीक्षा परिणाम में अनिमियतता देखने को मिला है।

आयोग द्वारा हाल ही में कई परिवर्तन एक साथ किया गया। ये परिवर्तन इस रूप में है:-

इसके पूर्व में आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित छात्रों का 10% परीक्षा परिणाम दिया जाता है। केवल बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा में ही नहीं बल्कि B.P.S.C के लाखों मेधावी छात्र हर वर्ष प्रभावित हुए हैं।

1. महिलाओं को 38 प्रतिशत ( 35% + 3% ) दिया गया। 2. बिहार से बाहर के महिलाओं को आरक्षण का लाभ दिया गया। 3. रिक्तियों का 10 गुणा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जारी किया गया। 4. विज्ञापन में बिना पूर्व सूचना दिये ही प्रश्नपत्र में पाँचवां विकल्प ( E ) दिया गया। माँग:-
1. परीक्षा को नियमित किया जाय तथा कैलेण्डर जारी किया जाय।
2. प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम परीक्षा में उपस्थित छात्रों का 10% दिया जाय। 3. प्रश्नपत्र से पाँचवां विकल्प ( E ) को हटाकर पुनः परीक्षा आयोजित की जाय।
4. महिला आरक्षण केवल बिहार के महिलाओं को दिया जाय।


Post Bottom Ad

Pages