BNMU : बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय में मनेगी रजत जयंती वर्ष, तैयारी को लेकर बैठक - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 14 अक्तूबर 2017

BNMU : बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय में मनेगी रजत जयंती वर्ष, तैयारी को लेकर बैठक

बीएन मंडल विश्वविद्यालय में रजत जयंती समारोह मनाने का फैलसा किया है. इसी को लेकर गुरुवार को प्रतिकुलपति सह प्रभारी कुलपति प्रो. डॉ. फारुक अली की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अप्रैल 2018 के प्रथम व द्वितीय सप्ताह के बीच नए परिसर में विश्वविद्यालय का रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। वहीं बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि नए परिसर में सिल्वर जुबली हॉल के निर्माण हेतु यूजीसी को प्रस्ताव भेजा जाए। इस प्रस्ताव को बनाने के लिए विवि अभियंता, वित्त परामर्शी, कुलसचिव, उपकुलसचिव अकादमी डॉ. नरेन्द्र श्रीवास्तव तथा बीएन मुस्टा के महासचिव डॉ. नरेश कुमार को अधिकृत किया गया है।



विवि के नए परिसर में सिल्वर जुबली हॉल के साथ-साथ मास्टर प्लान के तहत 120 फीट सड़क बनाने हेतु जिलाधिकारी से व्यवस्था करने को कहा जाएगा। गुरुवार को हुए बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को आयोजन समिति का सदस्य नामित किया गया। आयोजन के लिए अन्य समितियों के गठन के लिए भी अगली बैठक में विचार करने पर सहमति बनी। रजत जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए फंड की व्यवस्था हेतु कॉलेजों, इंडस्ट्रियलिस्ट, व्यापार संघ से बात की जाएगी। बैठक में सभी सदस्यों को छात्र कल्याण अध्यक्ष सह सीसीडीसी डॉ. अनिलकांत मिश्रा ने धन्यवाद दिया। अगली बैठक 17 अक्टूबर को होगी। बैठक में बीएन मुस्टा के महासचिव डॉ. नरेश कुमार, कुलसचिव डॉ. कुमारेश प्रसाद ¨सह, परीसंपदा पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार, वित्त परामर्शी सीआर डीगवाल, कुलानुशासक डॉ. अर¨वद कुमार, संकायाध्यक्ष श्रीनारायण विश्वास, डॉ. मीरा कुमारी, विवि अभियंता उमेश कुमार, कनीय अभियंता कमल यादव उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

Pages