सम्पादक - आर के झा
अभी अभी बीएन मंडल विवि में 5 नवम्भर को होने वाली बीएड परीक्षा की तिथि फिर से बढ़ा दी गयी है. अब यह परीक्षा 12 नवम्भर को होगी। इस संबंध में प्रभारी कुलपति सह प्रतिकुलपति डॉ फारूक अली के निर्देश पर
परीक्षा नियंत्रक डॉ नवीन कुमार ने बताया की नेट की परीक्षा को देखते हुए तिथि बढ़ायी गयी है. मालूम हो की बीएड की यह परीक्षा पहले 14 अक्टूबर को होनी थी जिसे बढ़ा कर 5 नवम्भर किया गया था लेकिन फिर से परीक्षा की तिथि बढ़ा कर 12 नवम्भर करने पर छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है।