डीएसडब्लू ने वीसी प्रोवीसी को भेंट की महात्मा गांधी की प्रतिमा - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 4 अक्टूबर 2017

डीएसडब्लू ने वीसी प्रोवीसी को भेंट की महात्मा गांधी की प्रतिमा

संपादक:आर.के.झा-भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित कुलपति कार्यालय में बुधवार को विवि के छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ अनिलकांत मिश्र ने कुलपति प्रोफेसर डॉ अवध किशोर राय एवं प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ फारूक अली को महात्मा गांधी की एक प्रतिमा भेंट की. वहीं दूसरी तरफ पी जी सेंटर, सहरसा के मैथिली विभाग के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ महेन्द्र झा ने कुलपति प्रोफेसर डॉ अवध किशोर राय को पत्र लिखकर शुभकामनाएं दी हैं.

 उन्होंने कुलपति के कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वर्तमान कुलपति अब तक के सबसे शानदार कुलपति हैं. इनके आने से सभी लोग खुश हैं और अपने आपको सौभाग्यशाली समझ रहे  हैं. साथ ही हर ओर आशा एवं विश्वास का संचार हुआ है. एक प्रतिष्ठित शिक्षक एवं वरिष्ठ नागरिक का यह प्रशंसा-पत्र  वर्तमान कुलपति के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यह कहीं ना कहीं कुलपति द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए किए जा रहे कार्यों का सुफल भी है.



Post Bottom Ad

Pages