भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ही उठा दिया नीतीश कुमार के फैसले पर सवाल, जानिए पूरी बातें - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 4 अक्टूबर 2017

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ही उठा दिया नीतीश कुमार के फैसले पर सवाल, जानिए पूरी बातें

पटना । दहेज़ बंदी और नाबालिक विवाह पर रोक्स से पहले ही सवाल उठने लगे हैं और वो  भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दो फैसलों पर सवाल उठाये हैं। सीपी ठाकुर ने कहा कि दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ शुरू किया गया अभियान तो ठीक हैं लेकिन इसमें जो क़ानून बनाए जा रहे हैं वो ठीक नहीं हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि इस क़ानून से कई निर्दोष लोग फंस सकते हैं। कानून में जो प्रावधान बनाये जा रहे हैं उनका कोई भी आसानी से दुरुपयोग कर सकता है। पहले भी ऐसे कई मामले आये हैं जिनमें झूठे आरोप लगा कर लोगों को दहेज एक्ट में फंसाया गया है।

पूर्व मंत्री ने नीतीश सरकार के बालू को लेकर किए गए फ़ैसले पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बालू नीति की वजह से भी लोग खासे परेशान हो रहे हैं। इस नीति से गरीब सबसे ज्यादा दिक्कत में हैं। सीपी ने कहा कि राज्य सरकार की नई बालू नीति की वजह से मजदूरों को सबसे  ज़्यादा परेशानी हो रही है।

Post Bottom Ad

Pages