आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आस्था एवं श्रद्धा के महापर्व छठ पूजा के पूर्व भगवान भास्कर की नगरी देव में नगर मंत्री धीरज कुमार सोलंकी के नेतृत्व में देव मुख्य द्वार मंदिर परिसर से लेकर छठ तलाब के चारों ओर सभी नालियों एवं मुख्य मार्ग की सफाई किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अभाविप के प्रदेश मंत्री दीपक कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद औरंगाबाद जिले के सभी इकाई से कार्यकर्ता श्रद्धा भावना के साथ सैकड़ों की संख्या में आज देव में सफाई अभियान चला रहे हैं ।
आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर अभाविप कई योजनाओं पर काम कर रहा है भगवान भास्कर की नगरी देव में पूरे भारत के कई राज्यों से श्रद्धालु छठ में आते हैं यदि जिले के इस नगरी को स्वच्छ नहीं रखा गया तो इसकी चर्चा कई राज्यों में होती है इसे लेकर अभाव अपने अपने जिले के पावन स्थल को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु संकल्प लिया है एवं छठ के बाद भी पूजा के अवसर पर जो कुछ सामग्री श्रद्धालुओं के द्वारा फैला दिए जाते हैं उन्हें भी हमारे कार्यकर्ता छठ के बाद साफ करेंगे ताकि देव स्वच्छ एवं सुंदर दिखें ।
विभाग संयोजक राहुल कुमार एवं जिला संयोजक सौरभ सिन्हा ने बताया कि आज के सफाई अभियान के बाद 2 दिनों के महापर्व में अभाविप के सैंकड़ों कार्यकर्ता 2 दिन के लिए देव में ही रहकर मेले एवम पूजा की विधि व्यवस्था बनाने में सहायता प्रदान करेंगे इसके लिए सैकड़ों कार्यकर्ता तैयार हैं जो श्रद्धा पूर्वक इस कार्य में योगदान देंगे। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शशि कुमार ,विकास काली, पूर्व कार्यकर्ता आलोक कुमार सिंह ,नगर मंत्री अमित कुमार गुप्ता ,विकास कुमार सोनू, दीपक कुमार ,विशाल कुमार, आलोक ,दिनेश ,पुष्कर अग्रवाल,टीएन रावल ,पंकज कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।