द एसोसिएशन आॅफ ज्योग्रफर्स आॅफ बिहार एंड झारखंड' के अध्यक्ष बने शिव मुनि यादव - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017

द एसोसिएशन आॅफ ज्योग्रफर्स आॅफ बिहार एंड झारखंड' के अध्यक्ष बने शिव मुनि यादव

संपादक: आर.के.झा- बी . एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. शिव मुनि यादव को 'द एसोसिएशन आॅफ ज्योग्रफर्स आॅफ बिहार एंड झारखंड' का अध्यक्ष चुना गया है। उनका चयन 9 अक्टूबर को ज्ञान भवन, पटना में आयोजित एसोसिएशन के 19 वें अधिवेशन में किया गया, जिसका उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था।

मालूम हो कि डॉ. यादव ने बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर से भूगोल में एम. ए. (स्वर्णपदक) एवं पी-एच. डी. की उपाधि प्राप्त की है। ये बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष, सीसीडीसी आदि कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। इन्होंने तीन पुस्तकों की रचना की है। इनके मार्गदर्शन में 29 शोधार्थियों ने पी-एच . डी. की उपाधि प्राप्त की है। ये देश के कई अन्य विश्वविद्यालयों की विभिन्न कमिटियों के सदस्य हैं।

डॉ. शिव मुनि यादव को डॉ. नरेश कुमार, डॉ. भागवत प्रसाद यादव, डॉ. गणेश प्रसाद, डॉ. आई रहमान, प्रज्ञा प्रसाद, डॉ. अनंत कुमार, डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ. लतिकेश्वर मिश्र,   डॉ. सिद्धेश्वर कश्यप, डॉ. सुधांशु शेखर आदि ने बधाई दी है।

Post Bottom Ad

Pages