शरद यादव को चुनाव आयोग ने लगायी फटकार, जाने क्यों - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 2 अक्टूबर 2017

शरद यादव को चुनाव आयोग ने लगायी फटकार, जाने क्यों

संपादक: आर.के.झा-चुनाव आयोग ने जदयू के बागी नेता शरद यादव को उनके दोबारा आवेदन पर कड़ी फटकार लगायी है. चुनाव आयोग ने शरद यादव से कहा है कि सिर्फ बार-बार आवेदन देने से काम  नहीं चलेगा. उन्हें अपने दावे के संबंध में ठोस दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा. आयाेग ने इसके लिए सात दिनों की मोहलत दी है.



सात दिनों में यदि शरद गुट अपने दावे के संबंध में कागजात आयोग को मुहैया नहीं कराया तो आयोग अंतिम निर्णय ले लेगा. इसके पहले भी आयोग ने शरद यादव के गुट के आवेदन को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि उसने अपने दावे के संबंध में एक भी सबूत पेश नहीं किये थे.

गौरतलब है कि जदयू की ओर से राष्ट्रीय महासचिव सांसद आरसीपी सिंह, प्रधान महासचिव केसी त्यागी, राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव संजय झा तथा जदयू के वकील गोपाल सिंह ने पूरे दस्तावेजों के साथ चुनाव आयोग की टीम को यह जानकारी दी थी कि असली जदयू वही लोग हैं. पार्टी के सारे विधायक और विधान पार्षद, सभी लोकसभा के सदस्य और राज्यसभा के दो को छोड़ सारे सदस्य नीतीश कुमार की अगुवायी वाले जदयू के साथ हैं.

Post Bottom Ad

Pages