कटिहार जिले में दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवा रही ठप, साम्प्रदायिक तनाव जारी - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017

कटिहार जिले में दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवा रही ठप, साम्प्रदायिक तनाव जारी

शहर में उत्पन्न साम्प्रदायिक तनाव के मद्देनजर राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अनिश्चितकाल के लिए इंटरनेट सेवा को ठप कर दिया है। सनद रहे कि सोशल मीडिया के तहत व्हाटसेप, फेसबुक आदि के तहत इन दिनों अफवाहों का प्रचार प्रसार तेजी से किया जा रहा है।
अफवाहों के फैलने से साम्प्रदायिक सद्भाव पर कुठाराघात की संभावनाएं बढ़ने लगती है। यद्यपि कटिहार शहर शुरू से ही साम्प्रदायिक सद्भाव का अनूठाा मिसाल रहा है। लेकिन विगत दिनों से शहर के कुछ शरारती तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का असफल प्रयास किया जा रहा है। अफवाह फैलने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के निर्देश पर इंटरनेट सेवा को तत्काल ठप रखने का निर्देश दिया है।
इंटरनेट सेवा ठप रहने के कारण खासकर इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया से जुड़े संवाददाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से संकलित संवाद एवं आयोजित कार्यक्रम का फोटो जिला मुख्यालय स्थित पिं्रट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के कार्यालय में भेज पाना असंभव सा प्रतीत हो रहा है। ऐसी विषम परिस्थति में मीडियाकर्मी शहर के विभिन्न मार्गों पर मुहल्लों पर पैनी नजर रखते हुए समाचार का संग्रह कर बड़ी मुश्किल से आमलोगों के समक्ष समाचार पत्रों को प्रस्तुत करने की दिशा में तत्परता बरत रहे हैं।
एहतियात के तौर पर आज भी कालेज रहेंगे बंद
कटिहार। जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर महाविद्यालयों को भी बन्द रखने का आदेश दिया है। डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज जो भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई हैं, भी 04 और 05 अक्टूबर को बन्द रहेंगे। केबी झा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मधुकान्त झा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश से महाविद्यालय को बन्द रखा गया है और इसकी सूचना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए.के. राय को दे दी
गई है।

Post Bottom Ad

Pages