शहर में उत्पन्न साम्प्रदायिक तनाव के मद्देनजर राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अनिश्चितकाल के लिए इंटरनेट सेवा को ठप कर दिया है। सनद रहे कि सोशल मीडिया के तहत व्हाटसेप, फेसबुक आदि के तहत इन दिनों अफवाहों का प्रचार प्रसार तेजी से किया जा रहा है।
अफवाहों के फैलने से साम्प्रदायिक सद्भाव पर कुठाराघात की संभावनाएं बढ़ने लगती है। यद्यपि कटिहार शहर शुरू से ही साम्प्रदायिक सद्भाव का अनूठाा मिसाल रहा है। लेकिन विगत दिनों से शहर के कुछ शरारती तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का असफल प्रयास किया जा रहा है। अफवाह फैलने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के निर्देश पर इंटरनेट सेवा को तत्काल ठप रखने का निर्देश दिया है।
एहतियात के तौर पर आज भी कालेज रहेंगे बंद
कटिहार। जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर महाविद्यालयों को भी बन्द रखने का आदेश दिया है। डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज जो भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई हैं, भी 04 और 05 अक्टूबर को बन्द रहेंगे। केबी झा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मधुकान्त झा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश से महाविद्यालय को बन्द रखा गया है और इसकी सूचना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए.के. राय को दे दी
गई है।