DGMO स्तर की बातचीत : भारत की पाक को दो टूक, 'हम जवाबी कार्रवाई का अधिकार रखते हैं' - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 17 जुलाई 2017

DGMO स्तर की बातचीत : भारत की पाक को दो टूक, 'हम जवाबी कार्रवाई का अधिकार रखते हैं'

नई दिल्ली: सैन्य अभियानों के महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जर्नल ए के भट्ट ने सोमवार अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बात की. भट्ट ने पाक डीजीएएमो को यह संदेश दिया कि भारत को नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से होने वाली गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों डीजीएमओ ने जम्मू कश्मीर में एलओसी की मौजूदा हालात पर चर्चा की. और पढ़ें : भारतीय सेना की गोलीबारी से चार पाकिस्‍तानी सैनिकों की मौत, नदी में गिरा वाहन सोमवार को फिर किया पाक ने संघर्ष विराम का उल्लंघन बात दें कि जम्मू कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में सोमवार को ही नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने भीषण गोलीबारी की और मोर्टार दागे जिससे सेना के एक जवान तथा नौ साल की एक बच्ची की मौत हो गई . गोलीबारी में तीन अन्य व्यक्ति घायल भी हो गए. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई. और पढ़ें : पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ में एलओसी के करीब गांवों पर की गोलाबारी जून में संघर्ष विराम उल्लंघन की 23 घटनाएं जून में संघर्ष विराम उल्लंघन की 23 घटनाएं हो चुकी हैं. इनमें एक घटना बॉर्डर एक्शन टीम के हमले की और दो घटनाएं पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश की थीं. इनमें तीन जवानों समेत चार लोग मारे गए थे और 12 लोग घायल हो गए थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages