रिजल्ट मेकर कोचिंग के छात्रों ने मारी आईटीआई परीक्षा में बाजी, हुए सम्मानित - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 18 जुलाई 2017

रिजल्ट मेकर कोचिंग के छात्रों ने मारी आईटीआई परीक्षा में बाजी, हुए सम्मानित

मधेपुरा के प्रतियोगिता परीक्षा में तैयारी कराने वाली अग्रणी संसथान रिजल्ट मेकर कोचिंग संस्थान के 8 छात्रों ने आईटीआई परीक्षा में बाजी मारकर मधेपुरा और कोचिंग का नाम रौशन किया. रविवार को रिजल्ट मेकर कोचिंग में सभी छात्रों को संस्थान के डायरेक्टर अरविन्द कुमार दास की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर एबीवीपी के नगर अध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार, सृष्टि इन्फोटेक के हेमंत सरकार और सामाजिक कार्यकर्ता सौरव यादव ने भाग लेकर छात्रों को संबोधित किया. 
 इस अवसर पर प्रो. दिलीप कुमार ने छात्रों को कड़ी मेहनत कर समाज और अपने माता-पिता का नाम सभी को ऊँचा करने की प्रेरणा लेने को कहा. उन्होंने ने कहा रिजल्ट मेकर जैसे संस्थान से इस गरीब और पिछड़े इलाकों के छात्रों को एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है और छात्र जो इस पिछड़े इलाके के बड़े शहर में जाकर नहीं पढ़ पाते वैसे छात्रों को तैयारी कराकर मजिल तक पहुंचाती है जो एक सराहनीय है.
इस अवसर पर हेमंत सरकार ने छात्रों को आज साइबर दुनियां में फ़ैल रही इन्टरनेट के प्रयोग, जीएसटी सहित कई विषयों पर छात्रों के बीच जानकारी दिया. 
सामजिक कार्यकर्ता सौरव यादव ने भी छात्रों को संबोधित किया एवं कोचिंग के ज्योतिष सर ने छात्रों के मोटिवेशनल क्लास चलाकर कर छात्रों को कई जानकारी दिया.

रिजल्ट मेकर के सभी ITI परीक्षा में सफल छात्र - सोनी , प्रीती , काजल , रूपम , अजित . राम , नन्दलाल , बी के सहित सभी छात्रों को मिठाई खिलाकर और पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया | साथ ही सभी छात्रों को संस्थान के संचालक अरविन्द कुमार दास ने सभी को सुभकामना देते हुए आगे और तेयारी करने के लिए कड़ी मेहनत करने की बात कही.
कार्यक्रम में उपस्थित राकेश कुमार राज , सौरब , भारती , प्रवीण , अंशु , समीर प्रीती , मीरा , सुनैना , संजीव , राजा , धीरज ,आशीष , रोशन , रंधीर उपस्थित थे.





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages