अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रस्तावित 24 जुलाई को विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्रों के बीच विभिन्न कॉलेजों, कोचिंग सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में संपर्क अभियान जोरों पर है । सभी कार्यकर्ता शैक्षणिक संस्थान में पर्चा, पोस्टर, पम्पलेट साटकर एवं छात्रों को देकर रैली के बारे में बताया और सभी छात्रों को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कुव्यवस्था के खिलाफ विशाल रैली में भाग लेने का आग्रह किया ।
एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक यादव व संतोष कुमार राज ने बताया आज विश्वविद्यालय की शैक्षणिक स्थिति बदहाल हो चुकी है, छात्रसंघ चुनाव वर्षों से बंद है जिससे छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार का हनन हो रहा है, प्रमाण-पत्र बनाने के नाम पर दलाली जारी है ऐसे ही विभिन्न विषयों को लेकर एबीवीपी विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी छात्रों का एक विशाल रैली करने जा रही है । सभी छात्रों को अवश्य भाग लेना चाहिए ।
नगरसह मंत्री नीतीश यादव व अजित कुमार ने कहा बिहार सरकार सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति व पिछड़े छात्रों के स्कालरशिप को पूरी तरह बंद कर दिया है । जिससे प्रतीत होता है बिहार सरकार इस समाज के छात्रों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है । इस विशाल रैली में सभी छात्र भाग ले और अपने आवाज को बुलंद करें......
इस अवसर पर नगर मीडिया प्रभारी अमोद कुमार, नगर संगठनमंत्री उपेंद्र कुमार भरत, विश्वविद्यालय कैंपस उपाध्यक्ष नीतीश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे......
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें