मधेपुरा/बिहार: एमएलटी कॉलेज सहरसा के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो(डॉ.) पवन कुमार ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष के रूप में योगदान दिया।
उन्होंने सेवानिवृत्त हुए विभागाध्यक्ष डॉ अर्जुन कुमार यादव का स्थान लिया है, जिन्होंने सफलतापूर्वक अपने कार्यकाल का लगभग चालीस वर्ष पूरा किया।
इधर, इससे पहले 27 फरवरी को ही कुलपति डॉ बीएस झा के आदेश पर कुलसचिव डॉ बिपिन कुमार राय ने
अधिसूचना जारी कर डॉ अर्जुन कुमार यादव विभागाध्यक्ष विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग की सेवानिवृत्ति पर प्रो डॉ पवन कुमार विश्वविद्यालय प्राचार्य राजनीति विज्ञान विभाग एमएलटी कॉलेज सहरसा को प्रोफेसर इंचार्ज के दायित्व से मुक्त करते हुए तात्कालिक प्रभाव से पदस्थापित/स्थानांतरित करते हुए अधिनियम के प्रावधानानुसार राजनीति विज्ञान विषय के चक्रानुक्रम से तीन वर्षों के लिए अथवा सेवानिवृत्ति की तिथि,जो भी पहले हो, के लिए विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग बीएनएमयू का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है।
कई पदों पर रहे हैं डॉ पवन:
डॉ पवन कुमार ने विश्वविद्यालय में कई पदों पर रहकर अपने दायित्वों को बखूबी निभाया है। उपकुलसचिव(परीक्षा), पीजी हेड पीजी सेन्टर सहरसा, निदेशक नियुक्ति कोषांग, डीएसडब्लू,प्रोफेसर इंचार्ज एमएलटी कॉलेज आदि के रूप में महत्ती भूमिका निभाई है।
मधेपुरा के मूल निवासी हैं डॉ पवन:
वे मधेपुरा जिले के ही मूल निवासी हैं। उनका जन्म नौ जुलाई 1965 को यहां के घैलाढ़ प्रखंड अंतर्गत परमानंदपुर में हुआ था। उन्होंने स्कूली शिक्षा एसडी हाई स्कूल हरदी चौड़ा (सुपौल) से की है।
पटना विश्वविद्यालय से ली है उच्च शिक्षा:
डॉ पवन कुमार ने पटना विश्वविद्यालय पटना से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी की डिग्री पटना विश्वविद्यालय, पटना से प्राप्त की है।
इस मौके पर सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ अर्जुन कुमार यादव, एसोसियेट प्रोफेसर डॉ सिधेश्वर कश्यप, पूर्व परिसंपदा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार, लोक सूचना पदाधिकारी डॉ प्रफुल्ल कुमार, अस्सिस्टेंट प्रोफेसर द्वय अनिल कुमार, मिथिलेश कुमार, डॉ कल्पना मिश्रा, डॉ सारंग तनय, नंदन कुमार, स्वाति, राजेश कुमार,अंशु कुमार सिंह, कार्यालय सहायक यतींद्र कुमार मुन्ना, पौद्दार आदि उपस्थित रहे थे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें