इन दिनों सहरसा जिले के तेजतर्रार युवा एसपी हिमांशु की स्मार्ट पुलिस काफी बेहतर कार्य कर रही है। उनकी टीम ने जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में होने वाली एक बड़ी अपराधिक घटना को टाल दिया।
वाक्या हुआ था कि थाना गश्ती पुलिस टीम को सूचना मिली की दो अपराधी छोटा हथियार लेकर कोई घटना को अंजाम देने के लिए बाजार में घूम रहा है। दोनों बिना नंबर के एक ही बाइक पर है। दोनो शातिर अपराधी है। ऐसे में वक्त रहते पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया। एक थ्रिनट और दो गोली जब्त की गई।
बता दें कि इससे पूर्व भी सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधी द्वारा देर रात कई अपराधिक घटना को अंजाम दिया जा चुका है। साथ ही बाजार में गोलीबारी कर दहशत भी फैलाया जा चुका है। ऐसे में गस्ती टीम की चौकसी बरतने से दोनों में से कोई एक घटना होने से रुकी।
रविवार को सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मुकेश ठाकुर ने बताया कि गस्ती के लिए निकले पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार, हॉस्पिटल रोड जाने वाली रोड में बिना नंबर के बाइक पर सवार दो हथियारबंद युवक किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। जिसके बाद जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर छापामारी की गई। छापामारी में बाइक सवार दो युवक को रोका गया था। जिनकी तलाशी लिए जाने पर बाइक सवार एक युवक अभिनंदन कुमार शाह उर्फ सुमन कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा और दूसरे युवक राजकुमार के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया था। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी कर ली गई थी। साथ ही उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई थी। जिसको लेकर सिमरी बख्तियारपुर थाना कांड संख्या - 527/24 दर्ज की गई थी।
उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जिले के बनवा इटहरी थाना क्षेत्र के जमालनगर गांव निवासी रामदेव शाह के पुत्र अभिनंदन कुमार शाह उर्फ सुमन कुमार और उक्त गांव के ही प्रेमलाल शाह के पुत्र राजकुमार थे। छापामारी टीम में सिमरी बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान , पुलिस अवर निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह और सशक्त पुलिस बल मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें