● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर स्थित विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग के अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रफुल्ल कुमार ने मंगलवार को कुलसचिव प्रो डॉ बिपिन कुमार राय के समक्ष बीएनएमयू का लोक सूचना पदाधिकारी(पीआईओ) के रूप में योगदान दिया।
कुलसचिव प्रो डॉ बिपिन कुमार राय ने 14 अक्टूबर 2024 को ही कुलपति के आदेश से उक्त अधिसूचना जारी की है।
मालूम हो कि डॉ प्रफुल्ल कुमार ने पीजी की पढ़ाई जेएनयू ,नई दिल्ली एवं पीएचडी की उपाधि दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा चैन्नई से की है।
बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी),पटना की अनुशंसा के आलोक में वर्ष 2020 में पीजी सेन्टर सहरसा में अस्सिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में योगदान दिया है। इसके कुछ वर्षों के बाद ही इनका तबादला विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग हो गया है। इनके निर्देशन में चार शोधार्थी पीएचडी उपाधि हेतु शोध कार्य कर रहे हैं।
बीएनएमयू में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने से पूर्व वे महारत्न कम्पनी ओएनजीसी में राजभाषा अधिकारी एवं परमाणु ऊर्जा भारत सरकार में अनुवादक रह चुके हैं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें