सदर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक नशेरी पुत्र ने अपनी मां के ऊपर सब्जी काटने के हसुआ से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।जिसकी चीख पुकार पर पहुंचे लोगों ने जहां घायल मां को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वही घटना की सूचना पर सदर थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्त में ले लिया है।
जख्मी पीड़ित मां और मोहन खां की पत्नी साधना देवी ने बताया कि वे सदर थाना क्षेत्र के बम्फर चौक , वार्ड नंबर - 16 में रहती है। उनका पुत्र नशा का सेवन करता है। वह बार-बार उनसे नशे के लिए पैसे की मांग करता था। आज भी वह पैसे की मांग कर रहा था। जिसे देने से मना किया तो वह सब्जी काटने के हसुआ से उनके ऊपर हमला करना शुरू कर दिया। उनके ऊपर 6- 7 दफे हमला किया गया।
वहीं पड़ोसी चंदन झा ने बताया कि मोहन खां के घर से रोने-चिल्लाने और हो-हल्ला सुन कर वे लोग उनके घर पहुंचे तो देखा कि मोहन खां का ही पुत्र आशीष अपनी मां पर हंसुआ से प्रहार कर रहा था। जिसे किसी तरह पकड़ कर रोका गया।
वही प्रभारी सदर थाना अध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि मां पर पुत्र द्वारा हमले किए जाने की सूचना मिली थी। आरोपी पुत्र को हिरासत में लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें