सोमवार की सुबह करीब 8:40 बजे जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भौरा गांव स्थित एनएच - 105 सड़क पर हथियारबंद अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर पेसे से वकील दुलारचंद शर्मा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें आनंद-फानन में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां उनकी गंभीर हालात को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने के बाद वहां नियुक्त चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
उक्त घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी हिमांशु ने सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मुकेश ठाकुर के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। गठित टीम घटना के सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही थी। घटना में सामिल सभी अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी और घटना के सफल उद्भेदन के लिए छापामारी की जा रही थी।
सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मुकेश ठाकुर ने बताया कि एसआईटी टीम तकनीकी अनुसंधान के साथ-साथ पीड़ित के परिजनों की शिकायत का भी जांच कर रहा है। घटना के हर पहलू की जांच हो रही है। जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी होगी। घटना का सफल उद्भेदन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें