शुक्रवार 04 अक्टूबर को सहरसा जिला पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का लेखाजोखा प्रेस विज्ञप्ति द्वारा एसपी ने जारी किया है।
जिसमें बताया गया है कि शुक्रवार को जिला पुलिस अधिकारियों द्वारा जहां 20 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। जिनमें से 7 अभियुक्त को जेल भेजा गया। वहीं 13 अभियुक्त को रिकॉल पर थाना से मुक्त कर दिया गया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से व्यवहार न्यायालय द्वारा निर्गत 23 वारंटों का निष्पादन हुआ। पुलिस पर हमला करने के मामले में 1 वारंटी और हत्या के प्रयास के दर्ज कांड में एक वारंटी के साथ एक चोर की गिरफ्तारी सुनिश्चित हुई। जबकि 2 शराबी और 2 शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया था। जबकि इस दौरान हुए वाहन जांच में 50 हजार रुपए का राजस्व जमा हुआ। साथ ही 25 लीटर कोरेक्स कफ सिरफ के साथ 5 लीटर देशी शराब जब्त हुए। इसके अलावे 1 अपहृता और 1 बाइक बरामद की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें