● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में पहली बार एजुकेशन सब्जेक्ट(शिक्षा शास्त्र) को पीएच.डी. एडमिशन टेस्ट-2021(पैट-21) में शामिल किया गया है।
बीएनएमयू में एजुकेशन से पीएच.डी. करने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हुआ।
बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आर पी राजेश ने बताया कि कुलपति से आदेश मिलने के बाद आज देर शाम पैट-21 हेतु एजुकेशन सब्जेक्ट में 13 रिक्तियों की संख्या जारी कर दी गई है।
एजुकेशन सब्जेक्ट में पीएच.डी. होने से कोसी के स्टूडेंट्स को अब दूसरे विश्वविद्यालय जाने की बाध्यता/मजबूरी नहीं होगी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें