मधेपुरा/बिहार: नगर परिषद, मधेपुरा अंतर्गत आनंद विहार वार्ड नंबर-3 के मोहल्ला वासियों ने महापर्व दीपावली- छठ पूजा को लेकर वार्ड-3 के विभिन्न समस्याओं को ले मांग पत्र कार्यपालक पदाधिकारी,मधेपुरा को सौंपा।
इस मौके पर युवा समाजसेवी शशि कुमार यादव व रजनीश कुमार ने कहा कि महापर्व दीपावली - छठ पूजा को देखते हुए वार्ड में यत्र- तत्र पड़े कूड़ा कचरा को साफ करवाया जाये। यत्र तत्र कूड़ा - कचरा रहने के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों फैलने का डर वार्ड वासियों को सताने लगा है । वार्ड में मच्छरों का बढ़ते आतंक के प्रभाव को कम करने के लिए फागिंग करवाया जाए क्योंकि मच्छरों के आतंक के कारण घरों में चैन से बैठना तक मुश्किल हो गया है
,मच्छरों का डंक लोगों को बेचैन कर रहा है।
शेखर यादव व रोशन यादव ने कहा कि वार्ड में खराब लगे स्ट्रीट लाइट को अविलंब ठीक करवाया जाय एवं जो लाइट 24 घंटों जलते रहता है उसमें स्विच लगाकर के नियंत्रित किया जाए।
मौके पर शिवांश राणा यादव, देवसु कुमार, निसु कुमार ,अजीत कुमार, बबलू यादव, शशि भूषण कुमार, नीरज कुमार, सुनील कुमार, अभिलाष कुमार, छोटू कुमार, रविकांत कुमार आदि मौजूद थे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें